कोई देश खुद नहीं कर सकता आर्थिक समस्याएं हल : शी

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 5 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि एक भी ऐसा देश नहीं है, जो अपनी आर्थिक कठिनाइयों को अपने दम पर हल कर सके। शी ने कहा कि दुनिया को चाहिए कि वह कम व्यापारिक बाधाओं को पार करते हुए वैश्विक बाजार की ओर एक साथ चले।

एफे न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति शी यहां एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान शंघाई में चाइना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो (सीआईआईई) में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


राष्ट्रपति शी ने अपने संबोधन में अमेरिका के साथ चल रहे अपने व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) का कोई प्रत्यक्ष संदर्भ नहीं दिया। हाल-फिलहाल में व्यापार वार्ता को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के प्रतिनिधियों के बीच कोई आगामी द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है।

हालांकि, शी का भाषण मुख्य रूप से संरक्षणवाद पर हमला करने और आर्थिक वैश्वीकरण का बचाव करने पर केंद्रित था, जिसकी तुलना उन्होंने एक बड़ी बहने वाली नदी से की, जिसे किसी भी चीज से रोका नहीं जा सकता।

सीआईआईई के उद्घाटन में राजनीति और अर्थशास्त्र की दुनिया के कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने भाग लिया। इसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और ग्रीक के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोताकिस भी शामिल रहे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)