भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट: 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट: 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली

पुणे | भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली इस समय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (बतौर कप्तान 49 टेस्ट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। कोहली और गांगुली से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत दर्ज की थी और वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।


दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो यह रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। 19 साल की उम्र में अफ्रीकी टीम की कमान संभालने वाले स्मिथ ने 109 टेस्ट मैच अफ्रीकी टीम की कमान संभाली। अपने करियर में 117 टेस्ट खेलने वाले स्मिथ ने रेकॉर्ड 109 टेस्ट में अपनी टीम की कप्तानी की। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर का नाम दूसरे स्थान पर आता है, जिन्होने 93 टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की। 80 टेस्ट के साथ न्यू जीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग तीसरे स्थान पर हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)