कोहली और अनुष्का ने कोरोना वायरस से बचने के लिए की खास अपील, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown में अनुष्का शर्मा घर से काम करने के फायदे की लिस्ट बना रहीं

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और उससे बचने की अपील की है। इस वीडियो में दोनों ने सभी से घरों में खुद को आइसोलेशन में रखने की गुजारिश की है। 

इसके अलावा बीते गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और खुद को आइसोलेशन में रखने की अपील की थी। सात ही उन्होंने अपील की कि आने वाली 22  मार्च को सुबर 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासी खदु पर कर्फ्यू (जनता कर्फ्यू) लगाए।


अनुष्का और विराट अपील

अनुष्का और विराट ने वीडियो के जरिए अपील की, “हम सभी सब जानते हैं कि हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सभी को एक साथ काम करना पडे़गा। हम अपनी और दूसरे की सुरक्षा के लिए अपने घर रुके हुए है। इसलिए आपको भी इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने घर रुकना चाहिए। लोगों की अपनी सुरक्षा के लिए खुद को आइसोलशन में रखिए और घर पर रहिए सुरक्षित रहिए।”

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘घर में रहो। सुरक्षित रहो। स्वस्थ रहो।’ 

ट्विटर पर अपलोड की गई इस वीडियो को अबतक साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है 47 हजार लोगों  ने लाइक किया है। वहीं, साढ़े पांच हजार लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया। 

जाहिर है देश में कोरोना वायरस के चलते जानमाल दोनों तरह की हानि हो रही है। भारत में इस वायरस के चलते लगभग 200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई। 

बता दें कि अनुष्का और विराट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने भी ट्वीट कर लोगों तक अपनी बात पहुंचाई है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक है। मैं उन देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन विपरीत हालात में भी बिना थके काम कर रहे हैं…एकजुट रहें, सुरक्षित रहें, सावधानी बरतें।’


उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर के टेस्ट में आया कोरोना वायरस पॉजिटिव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)