घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट

  • Follow Newsd Hindi On  
कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से चलने का सिलसिला जारी, दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के कारण दिल्ली की ओर आने वाली करीब 30 ट्रेनें अपने तय समय से एक से सात घंटे तक देरी से चलीं। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। उत्तरी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस निर्धारित समय से 5 घंटे देर हैं।

यहां तक कि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस पांच घंटे, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से, सिंगरौली-निजामुद्दीन सुपरफास्ट चार घंटे देरी से चली हैं।


कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से 1.30 घंटे पीछे चल रही थी।

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से रविवार को दिल्ली आने वाली कम से कम 13 ट्रेनें लेट हो गईं थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)