कोका-कोला ने वोडाफोन आइडिया, ई बेस्ट आईओटी संग साझेदारी की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश की अग्रणी बेवरेज कंपनियों में से एक कोका-कोला इंडिया ने देश भर में आधुनिक कनेक्टेड कूलर्स लगाने के लिए देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लि. की एंटरप्राइज शाखा वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसिस और ई बेस्ट आईओटी के साथ साझेदारी की है।

 कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि आईओटी इनेबल्ड कनेक्टेड कूलर्स कोका कोला को उपभोक्ताओं का व्यवहार समझने में मदद करेंगे, जिससे कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की कोशिश करेगी। इस साझेदारी के तहत कनेक्टेड कूलर्स को उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए समाधान वोडाफोन सुपर आईओटी के साथ पॉवर्ड किया जाएगा, जो डिवाइस मैनेजमेन्ट, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, सर्विस प्लेटफॉर्म, सपोर्ट और सिक्योरिटी में मददगार साबित होंगे।


कोका कोला इंडिया एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया के मुख्य सूचना अधिकारी संजय रावल ने कहा, “कोका कोला का पोर्टफोलियो तेजी से विस्तृत हो रहा है और हम आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल द्वारा अपने उपभोताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। कनेक्टेड कूलर इसी यात्रा में हमारा एक ओर प्रयास है, जो मार्केटप्लेस के डिजिटीकरण में तथा उपभोक्ताओं के साथ कनेक्टेड वातावरण के निर्माण में मदद करेगा।”

वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसिस के चीफ एंटरप्राइज बिजनेस ऑफिसर निक ग्लिडन ने कहा, “वोडाफोन आइडिया लि. के लिए खुशी की बात है कि इसे उपभोक्ताओं को इंटरनेट ऑफ थिंग्स के फायदे पहुंचाने के लिए कोका-कोला जैसे दिग्गज के साथ जुड़ने का मौका मिला है। डिजिटल यात्रा की दिशा में इस तरह की साझेदारियां आईओटी की क्षमता के इस्तेमाल द्वारा विकास में मदद करेंगी।”

ई बेस्ट आईओटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बख्शी ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमारे ये समाधान कोका कोला के लिए फायदेमंद साबित होंगे और उन्हें अपने कूलिंग असेट्स पर बेहतर आरओआई उपलब्ध कराएंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)