कोल एलेक्जेंडर ने ओडिशा एफसी के साथ किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के मिडफील्डर कोल एलेक्जेंडर के साथ करार करने की घोषणा की है।

केपटाउन में जन्मे एलेक्जेंडर दक्षिण अफ्रीका में वास्को डी गामा, चिपा युनाइटेड, पोलोकवेन सिटी और सुपरस्पोर्ट युनाइटेड के लिए भी खेल चुके हैं।


एलेक्जेंडर ने कहा, ” मैं ओडिशा एफसी के साथ जुड़ने और पहली बार इंडियन सुपर लीग में खेलने के लिए बेहद खुश हूं। कोच स्टुअर्ट बैक्सटर के मार्गदर्शन में खेलना वास्तव में बहुत अच्छा होगा और मैं अपने साथियों से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं बहुत उत्साहित हूं और आगामी सीजन के लिए उत्सुक हूं।”

31 साल के एलेक्जेंडर दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फातोर्दा, जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम, बामबोलिम और तिलक मैदान स्टेडियम वास्को में खेले जाएंगे।


–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)