कोलकाता में छापे के दौरान जुआ खेलते अर्सलान मालिक व 13 अन्य गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां चेन अर्सलान के मालिक अख्तर परवेज व 13 अन्य लोगों को कथित तौर पर शहर के दो क्लबों में जुआ खेलने (पोकर) के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

 कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के एंटी राउडी सेक्श्न के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न जगहों पर एक साथ शनिवार की रात क्लबों में छापेमारी की।


पुलिस अधिकारी ने कहा, “छापेमारी के दौरान परवेज सहित 14 लोगों को दो क्लबों से गिरफ्तार किया गया।”

परवेज (57) मध्य कोलकाता के सैयद आमिर अली एवेन्यू का निवासी है। उसे छह अन्य के साथ दक्षिण कोलकाता के कैमेक स्ट्रीट के फ्रेंड्स क्लब से गिरफ्तार किया गया। कैमेक स्ट्रीट, शेक्सपीयर सरानी पुलिस थाने के तहत आती है।

उसके पास से 94,300 रुपये जब्त किए गए।


शहर के दक्षिणी हिस्से के एजेसी बोस रोड के लियो क्लब से सात अन्य को गिरफ्तार किया गया। यह क्षेत्र बेनियापुकूर पुलिस थाने के तहत आता है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि 90,000 नकद, कई पोकर पासे व ताश के पत्ते जब्त किए गए।

शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा वेस्ट बंगाल गैंम्बलिंग व प्राइज कंपटीशन अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज किए गए।

भारत में पोकर प्रतिबंधित है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)