कोलकाता में कोरोना से हड्डीरोग के डॉक्टर की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 21 सितंबर (आईएएनएस)। कोलकाता के विद्यासागर राज्य समान्य अस्पताल में तैनात एक 57 वर्षीय डॉक्टर सुरजीत नंदी की कोरोनावायरस से मौत हो गई। वह हड्डीरोग विशेषज्ञ थे। सूत्रों ने यह जानकारी सोमवार को दी।

फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा नंदी को पिछले तीन सप्ताह पहने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इकबालपुर के सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।


बेहाला के विद्यासागर अस्पताल में तैनाती के पहले नंदी दार्जिलिंग जिला अस्पताल में काम करते थे।

सूत्रों के अनुसार, नंदी अस्पताल में अपने सहयोगियों और रोगियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। वह कोरोनावायरस महामारी के बीच पिछले छह महीनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)