कोलकाता टी-20 : वेस्टइंडीज ने भारत को महज 110 रनों का लक्ष्य दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 4 नवंबर (आईएएनएस)| मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां खेल जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 110 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर महज 109 रन ही बना सकी। भारत के खिलाफ यह मेहमान टीम का न्यूनतम स्कोर है।

मेहमान टीम के लिए फाबियान एलान ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। एलान का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच है।


भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही और कुलदीप यादव ने चार ओवर में केवल 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)