क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पत्नी हसीन जहां से जुड़ा है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पत्नी हसीन जहां से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां (Mohammed Shami Wife Case) के बीच चल रहे विवाद मामले में पश्चिम बंगाल की एक कोर्ट ने शमी (Mohammed Shami) की गिरफ्तारी के लिए वारेंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया है। अलीपुर कोर्ट (Alipore Court) ने मोहम्मद शमी को सरेंडर के लिए कोर्ट ने 15 दिन का समय दिया है। अदालत ने शमी के साथ उनके भाई हासिद अहमद के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को आदेश दिया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगर 15 दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए हैं और जमैका टेस्ट में खेल रहे हैं। इसी टेस्ट मैच में उनके 150 विकेट पूरे हुए हैं।


बता दें, 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। हालाँकि, पत्नी के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने कहा था कि उनका ध्यान केवल अपने क्रिकेट करियर पर है और हसीन जहां द्वारा लगाये गए आरोपों से वह अपने करियर को प्रभावित नहीं होने देंगे। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा। जो भी होगा मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। शमी के तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा है।


UP: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर में जबरदस्ती घुसीं पत्नी हसीन जहां, पुलिस ने हिरासत में लिया


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)