SRH vs KKR Dream11 Team Prediction: पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी कोलकाता-हैदराबाद की टीम, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • Follow Newsd Hindi On  
kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad today match preview

SRH vs KKR Dream11 Team Prediction: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये दोनों ही टीमों टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद को आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में खिताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही केकेआर को उम्मीद होगी कि उनके विदेशी खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।


मुंबई के खिलाफ केकेआर के विदेशी खिलाड़ी बेरंग नज़र आए। नतीजतन टीम को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में सबसे महंगे तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ अपने तीन ओवर में 49 रन दिए थे। ऐसे में कप्तान दिनेश कार्तिक को उम्मीद होगी कि कमिंस जल्द से जल्द अपनी लय में लौटे।

बैंगलोर के खिलाफ मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर मात्र 6 रन बनाकर जल्दी रनआउट हो गए थे। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि इस मैच के साथ अपनी फॉर्म में वापसी करें। पहले मैच में टीम के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लॉअर ऑर्डर ने टीम के लिए चिंता बढ़ा दी हैं। 121-2 के स्कोर के बाद भी टीम 164 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर-


कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI-

डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)