कोलकाता: लॉकडाउन के बीच दूध लेने निकले शख्स की पुलिस पिटाई से मौत, मचा बवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
कोलकाता: लॉकडाउन के बीच दूध लेने निकले शख्स की पुलिस पिटाई से मौत, मचा बवाल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की खबरें भी आ रही हैं। इस बीच हावड़ा में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने आरोप का खंडन करते हुए उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है। घटना बुधवार रात को संकराइल इलाके की है।

पुलिस पिटाई से शख्स की मौत

परिजनों ने बताया कि लाल स्वामी अपने बच्चों के लिए घर से बाहर दूध खरीदने निकले थे। इसी दौरान भीड़ को हटा रही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि वह जमीन पर गिर पड़े। घायल अवस्था में शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी मौत पुलिस पिटाई से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है।


कोलकाता: लॉकडाउन के बीच दूध लेने निकले शख्स की पुलिस पिटाई से मौत, मचा बवाल

लोगों ने किया हंगामा और नारेबाजी

पुलिस की पिटाई से हुई मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आये और विरोध में हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया। गुस्साए लोगों को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान देश के कई जगहों से लोगों को डंडे से पीटती पुलिस के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इसके अलावा जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को पीट रही पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।


Lockdown: भारत लॉकडाउन के बीच ‘Parle G’ बांटेगी 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)