कोलकाता: शॉर्ट्स-टीशर्ट में बाजार गई जादवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा को महिला ने मारे चांटे, बोली- तुम जैसी लड़कियों का रेप होना चाहिए

  • Follow Newsd Hindi On  
कोलकाता: शॉर्ट्स-टीशर्ट में बाजार गई जादवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा को महिला ने मारे चांटे, बोली- तुम जैसी लड़कियों का रेप होना चाहिए

लड़कियों को उनकी पोशाक को लेकर अक्सर टीका-टिप्पणी सुनने को मिलती है। लड़कियों के पहनावे को लेकर आमतौर पर पुरुषों को अपनी संकुचित मानसिकता का प्रमाण देते देखा जाता है। लेकिन कोलकाता (Kolkata) में एक महिला ने ऐसी हरकत की है। इस महिला ने जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में एमफिल की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा (MPhil Student) को उसकी ड्रेस को लेकर आपत्तिजनक बात कह डाली। 25 वर्षीय छात्रा ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहना हुआ था, जिस पर महिला ने कहा कि तुम्हारे जैसी लड़कियों का रेप किया जाना चाहिए।

दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) में हुई इस घटना में छात्रा ने जब महिला की इस बात का विरोध किया तो सरेआम उसे थप्पड़ भी मारा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक घटना के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) के एक प्रतिनिधिमंडल ने इलाके के डिप्टी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया है। पुलिस इलाके के एक बैंक और रेस्टोरेंट से ली गई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने कहा कि वह कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पांच साल तक साल्ट लेक इलाके में रही। दो साल पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) ज्वॉइन करने के बाद वह जोधपुर गार्डन्स में शिफ्ट हो गई। बीते गुरुवार (1 अगस्त) को दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह अपने पीजी से थोड़ी ही दूर कुछ खरीदने गई थी। तभी बैंक के पास सिल्क साड़ी पहनी एक महिला उसके पास आई और कहा कि तुम जैसी लड़कियों का रेप होना चाहिए।

UP: तीन तलाक को लेकर शिकायत करने पर महिला की नाक काटी

छात्रा ने कहा, ‘मैं उसकी बात सुनकर हैरान रह गई। जब मैंने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें मुझ पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई नैतिक हक नहीं है। मैंने बताया कि वो जो कर रही हैं वह आपराधिक हरकत है।’


इसके बाद आरोपी महिला ने छात्रा को गाली दी। जब छात्रा ने पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की तो महिला ने उसे चांटा मार दिया। इसके बाद दूसरे लोगों ने भी बीच-बचाव की कोशिश की। खुद को घिरता देख महिला वहां से भाग निकली। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ प्रताड़ित करने, दुर्व्यवहार करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने संबंधी आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एक महिला को महिला द्वारा इस तरह की धमकी दिए जाने का मामला दुर्लभ है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)