कोलंबिया के कई शहरों में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

बगोटा, 19 फरवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया की राजधानी बगोटा में गुरुवार को कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोगोटा और अन्य प्रमुख शहरों के अस्पतालों में टीकाकरण अभियान एक साथ शुरू हुआ, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है।


कोलंबियाई स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्री, फर्नांडो रुइज कैनेडी अस्पताल में टीकाकरण प्रक्रिया की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक अस्पताल में लागू होने वाले पहले टीके के महत्व पर बल दिया।

रुइज ने राष्ट्रीय टीकाकरण योजना को सुविधाजनक बनाने में मदद करने के लिए बोगोटा के मेयर क्लाउडिया लोपेज को भी धन्यवाद दिया, जिसका उद्देश्य 2021 में 35 मिलियन से अधिक कोलम्बियाई लोगों का टीकाकरण करना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोलंबिया में बुधवार तक कोरोनावायरस मामलों की संख्या कुल 2,207,701 हो गई है, जबकि इस घातक वायरस से कुल 58,134 लोगों की मौत हो चुकी है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)