कोलंबिया ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बोगोटा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान डुक्यू ने कोरोनावायरस महामारी के कारण पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी के लिए पहली पोस्ट-क्लोजर विवा एयर कोलंबिया ने शनिवार को काटार्जेना में राफेल नुनेज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान किया।


उड़ान भरने से पहले डुक्यू ने कई अन्य अधिकारियों के साथ एयर टर्मिनल के बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का निरीक्षण किया।

पिछले पांच महीनों के दौरान काटार्जेना हवाई अड्डे ने 90 से अधिक मानवीय सहायता संबधी ऑपरेशन चलाए हैं, जिसके माध्यम से करीब 3,000 लोगों को अपने देश वापस भेजा गया।

राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 30 सितंबर के बाद कोलंबिया में प्रवेश करने के लिए उड़ान से पहले 96 घंटे के भीतर किए गए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


आगंतुकों को कोलम्बियाई आव्रजन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्धता चेकमिग रजिस्ट्री को भी भरना होगा और उड़ान के समय से तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

वहीं 21 सितंबर से कोलम्बिया के अन्य शहरों से भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें औपचारिक रूप से फिर से शुरू होंगी।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)