कॉमेडियंस लाइव शोज पर निर्भर हैं : अमित टंडन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियंस में से एक अमित टंडन का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कॉमेडी बुरी तरह से प्रभावित हुई है क्योंकि अधिकतर परफॉर्म करने वाले कलाकार लाइव शोज नहीं कर पा रहे हैं और इंटरनेट से ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता है।

दुनियाभर में 1,400 से ज्यादा शोज कर चुके और नेटफ्लिक्स के ‘कॉमेडियंस ऑफ द वल्र्ड’ में नजर आ चुके अमित ने आईएएनएस लाइफ को बताया, “महामारी का प्रभाव दो तरह से है। एक तरफ वक्त काफी ज्यादा है और दूसरी तरफ पैसा नहीं है क्योंकि हम पूरी तरह से लाइव शोज पर निर्भर रहते हैं और आने वाले समय के लिए हमें कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। अभी आय का कोई खास साधन नहीं है, लेकिन हाथ में खूब सारा समय है।”


क्या आने वाले समय में कॉमेडी केवल डिजिटल तक ही सीमित रह जाएगा, इस पर टंडन कहते हैं, “नहीं, मुझे नहीं लगता है कि एक लंबे समय तक के लिए यह पूरी तरह से सिर्फ इंटरनेट पर निर्भर रह सकता है। हम अगले चार-पांच महीनों में लाइव शोज में अपनी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। एक बार सब कुछ ठीक हो जाने पर, इंटरनेट पर निर्भरशीलता में कुछ कमी आएगी, हम इसे एक बैकअप के रूप में रखेंगे, लेकिन मैं आज भी इस बात पर यकीन रखता हूं कि लाइव शो से ही 80 से 90 तक की कमाई होती है और इंटरनेट से इसका अनुभव बिल्कुल भिन्न है।”

फिलहाल, टंडन अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं और कुछेक वेब सीरीज को लिखने पर भी ध्यान लगा रहे हैं। वह वर्कशॉप भी कर रहे हैं, जहां वह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए पैसे जुटा रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)