कोप डेल रे : काडिज ने इस्पेनयॉल के खिलाफ उलटफेर किया

  • Follow Newsd Hindi On  

काडिज (स्पेन), 2 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब काडिज ने गुरुवार देर रात यहां कोपा डेल रे के राउंड ऑफ-32 के पहले चरण के मुकाबले में इस्पेनयॉल को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, काडिज स्पेन के दूसरे स्तर की लीग में फिलहाल नौवें पायदान पर काबिज है जबकि इस्पेनयॉल ला-लीगा में पांचवें पायदान पर मौजूद है।

अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए काडिज ने पहले मिनट में ही बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए यह गोल डेजान लेकिक ने दागा।


इसके बाद, इस्पेनयॉल ने अपने खेल को बेहतर किया और गेंद पर अधिक समय नियंत्रण रखा।

मैच के 36वें मिनट में मेहमान टीम ने अटैक किया। जेवियर पुआदो ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले काडिज ने दोबारा बढ़त बना ली। 41वें मिनट में करीम अजामोउम ने गोल कर मेजबान टीम को आगे कर दिया।


दोनों टीमों के बीच दूसरे हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली। मेहमान टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)