कोपा अमेरिका : अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया और चिली ग्रुप-ए में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| अगले साल होने वाले कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ की घोषणा कर दी गई, जिसमें आस्ट्रेलिया और कतर को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की मेजबानी अर्जेटीना और कोलंबिया द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। अर्जेटीना को अपना पहला मैच 12 जून को ब्यूनस आयर्स में चिली के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट में कुल 38 मैच खेले जाएंगे।

आस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट के लिए सह मेजबान अर्जेटीना के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में बोलीविया, पराग्वे और उरुग्वे की टीमें भी शामिल हैं।


ग्रुप-बी में एशियाई चैंपियन कतर, सह मेजबान कोलंबिया, मौजूदा चैंपियन ब्राजील, वेनेजुएला, इक्वाडोर और पेरू को शामिल किया गया है।

ब्राजील ने पिछली बार पेरू को 3-1 से हराकर खिताब जीता था। 2020 के बाद से यह टूर्नामेंट प्रत्येक चार साल में एक बार खेला जाएगा।  


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)