कोपा अमेरिका से पहले चोटिल हुए नेमार

  • Follow Newsd Hindi On  

रियो डी जनेरियो, 29 मई (आईएएनएस)| नेमार को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से पहले यहां ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के कैम्प के दौरान घुटने में चोट लग गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय नेमार मंगलवार को यहां से 100 किलोमीटर दूर टेरेसपोलिस स्थित ग्रांजा कोमेरी ट्रेनिंग पिच पर प्रशिक्षण के दौरान चाटिल हुए।


टेलिविजन फुटेज में देखा गया कि फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले नेमार के बाएं पैर के घुटने में चोट लगी और उन्हें मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी।

स्कैन के जरिए पता चला कि नेमार को घुटने में चोट लगी है और बुधवार को उनके और टेस्ट किए जाएंगे।

पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन पांच जून को कतर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। उसके चार दिन बाद ब्राजील का सामना होंडुरास से होगा।


सोमवार को ब्राजीलियाई फुटबाल परिसंघ ने नेमार की जगह दानी आल्वेस को कप्तान बनाने की घोषणा की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)