कोपा डेल रे : ग्रेनाडा ने मौजूदा चैंपियन वालेंसिया को हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्रेनाडा (स्पेन), 5 फरवरी (आईएएनएस)| ग्रेनाडा ने मौजूदा चैंपियन वालेंसिया को 2-1 से हराकर 1969 के बाद से पहली बार कोपा डेल रे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद बावजूद ग्रेनाडा के अंकातालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही वालेंसिया के स्थान में कोई बदलाव हुआ है। वालेंसिया स्पेनिश लीग (ला लीगा) में पांचवें नंबर पर है।

ग्रेनाडा ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही गोल करके मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए यह गोल रॉबटरे सोल्डेडो ने किया।


वालेंसिया ने हालांकि हाफ टाइम समाप्त होने से पहले ही मैच में बराबरी हासिल कर ली। मेहमान टीम के लिए यह गोल 40वें मिनट में रॉड्रिगो ने किया।

ग्रेनाडा ने इसके बाद इंजुरी टाइम में भी गोल करके मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ग्रेनाडा के लिए दूसरा गोल भी सोल्डेडो ने किया।

बुधवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेकेंड डिवीजन क्लब मिरांडेस का सामना विलारियल से होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)