कोपा डेल रे के अंतिम-16 दौर में बार्सिलोना

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपने घर में खेले गए मैच में जीत हासिल करते हुए बार्सिलोना फुटबाल क्लब ने कोपा डेल रे के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैम्प नोउ स्टेडियम में बार्सिलोना ने लेओनेसा क्लब को 4-1 से मात दी।

ऐसे में अंतिम-32 दौर के दोनों चरणों के औसतन परिणाम के आधार पर बार्सिलोना ने 5-1 से जीत हासिल कर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया है। पहले चरण के मैच में बार्सिलोना ने 1-0 से जीत हासिल की थी।


बार्सिलोना ने बुधवार देर रात खेले गए अंतिम-16 के दूसरे चरण के मैच में मुनीर अल हदादी की ओर से 18वें मिनट में किए गए गोल के दम पर खाता खोला।

इसके बाद, डेनिस सुआरेज ने 26वें मिनट में और माल्कोम ने 43वें मिनट में गोल करते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक लेओनेसा के खिलाफ 3-0 से बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। 54वें मिनट में साने ने गोल करते हुए लेओनेसा का खाता खोला और इसके जबाव में सुआरेज ने 70वें मिनट में गोल करते हुए बार्सिलोना को 4-1 से जीत दिलाई और अंतिम-16 दौर में पहुंचा दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)