कोपा लिबर्टाडोरेस हिंसा में गिरफ्तार 30 लोगों को छोड़ा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्यूनस आयर्स, 26 नवंबर (आईएएनएस)| कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण से पहले हुई हिंसक घटना के लिए जिन 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब रिहा कर दिया गया है।

  फाइनल के दूसरे चरण के मैच से पहले रिवर प्लेट के समर्थकों ने बोका जूनियर्स के खिलाड़ियों की बस पर हमला किया था और इसमें बोका क्लब के खिलाड़ी चोटिल भी हुए थे।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में पब्लिक प्रोसिकूटर के कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी से यह पता चला है कि रविवार को बयान दर्ज किए जाने के बाद रिहा कर दिया गया। किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला न होने के कारण इन्हें रिहा कर दिया गया।

इन लोगों को हालांकि, यह चेतावनी देकर रिहा किया गया है कि हिंसक घटना की कार्यवाही समाप्त होने से पहले ये सभी मोन्युमेंटल स्टेडियम के 500 मीटर के दायरे में भी प्रवेश नहीं कर सकते। अगर वे ऐसा करेंगे, तो उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोपा लिबर्टाडोरेस के फाइनल का दूसरा चरण शनिवार रात को रद्द किया गया था और इसे रविवार रात को आयोजित किया जाना था लेकिन कोनमेबोल ने इसे फिर से रद्द कर दिया गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)