कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल 30 जून को, बिना दर्शकों के

  • Follow Newsd Hindi On  

रियो डी जनेरियो, 6 जनवरी (आईएएनएस)। कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल रियो डी जनेरियो के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में बिना दर्शकों के 30 जून को खेला जाएगा। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला कॉन्मेबोल, ब्राजील फुटबाल परिसंघ और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर लिया गया है।


कॉन्मेबोल ने एक बयान में कहा, दक्षिण अमेरिका में अभी भी कोविड-19 महामारी बढ़ रही है, इसलिए दर्शकों की उपस्थिति के साथ इसका आयोजन करना मुश्किल है।

30 जून को होने वाला कोपा लिबर्टाडोरेस कप का फाइनल दक्षिण अमेरिकी फुटबाल का सबसे महत्वपूर्ण मैच माना जाता है।

इसके सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेटीना के क्लब रिवर प्लेट का सामना ब्राजील के पाल्मीरास से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सांतोस का सामना बोका जूनियर्स से होगा।


–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)