कोरानावायरस के कारण चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मैच स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

नियोन (स्विटजरलैंड), 14 मार्च (आईएएनएस)| यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) ने कोरोनावायरस के कारण अगले सप्ताह होने वाले चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के मैचों को स्थगित करने का फैसला किया है। यूएफा ने एक बयान में कहा, “यूरोप में फैले कोविड-19 और विभिन्न सरकारों द्वारा लिए गए फैसले के बाद, अगले सप्ताह होने वाले यूएफा के सभी क्लब मैचों को स्थगित कर दिया गया है।”

बयान में आगे कहा गया है, “इसमें यूएफा चैंपियंस लीग के बाकी मैच भी शामिल हैं, जोकि राउंड 16 के मैच 17 और 18 मार्च को होने थे। इसके अलावा सभी यूरोपा लीग के मैचों को भी स्थगित कर दिया है, जिसमें 19 मार्च को होने वाले राउंड 16 के मैच और 17 तथा 18 मार्च को होने वाले यूईएफए यूथ लीग में होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच भी शामिल हैं।”


यूईएफए ने साथ ही कहा कि 20 मार्च को होने वाले चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ को भी स्थगित कर दिया गया है।

यूईएफए ने यह फैसला कई खिलाड़ियों और क्लब के अधिकारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)