कोरोना का कहर महाराष्ट्र पुलिस पर जारी, 18 की मौत, 1809 संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबी, 25 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस का महाराष्ट्र पुलिस फोर्स को निशाना बनाना जारी है। राज्य में अब तक 18 पुलिसकर्मी इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और 1,809 संक्रमित हैं। सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।

संक्रमितों में 194 अधिकारी और 1,615 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें से कुल 1,113 को सक्रिय मामलों के रूप में बताया गया है।


मृतकों में एक अधिकारी और 17 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें मुंबई के लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में संक्रमित होने के प्रमुख कारणों में से एक मुंबई के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ इलाकों जैसे धारावी में देर तक ड्यूटी पर तैनात रहना, खुले में या बाजार स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन करना आदि है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की तैनाती से हालात सुधरने की उम्मीद है, जिससे राज्य पुलिस को कुछ राहत मिलेगी।


देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 50,231 मामले सामने आ चुके हैं, अकेले मुंबई में 30,542 मामले सामने आए हैं। राज्य में 1,635 मौतें हुई हैं, जिनमें 1,110 मौतें सिर्फ मुंबई में हुई हैं।

हालांकि, एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने पहले से ही 55 साल से ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को ड्यूटी से हटा दिया है और मई की शुरुआत से ही पूरे फोर्स के लिए कड़े कोरोना प्रोटोकॉल लागू किया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)