कोरोना काल में मप्र सरकार ने बेहतर काम किया : राज्यपाल

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने अभिभाषण मे कोरोना के खिलाफ चलाए गए अभियान और किए गए कार्यों को बेहतर बताया है। साथ ही माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को भी सरकार का जनहितैषी कार्य बताया है।

बजट सत्र के पहले दिन विधानसभाध्यक्ष के पद पर गिरीश गौतम का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के कोरोना काल में किए गए कार्यो केा बेहतर बताया। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम किया। इस चुनौती का बेहतर तरीके से सामना किया। पीपीई किट, टेस्टिंग किट और अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड का प्रबंधन समय रहते किया।


राज्य में चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने अभियान चलाकर करीब आठ हजार करोड़ रुपए की अवैध कब्जे की जमीन मुक्त कराई है। वहीं भू स्वामित्व योजना लागू की गई। जिसमें ग्रामीणों को जमीन मालिक बनाने का काम सरकार ने किया।

राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के रोडमैप का भी जिक्र किया और धर्म स्वतं˜य अधिनियम लागू के किए जाने का भी उल्लेख किया।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)