कोरोना के बाद आशा जगाने के लिए मनाई जाएगी गोवा की 60वीं मुक्ति वर्षगांठ : सावंत

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। नकदी की तंगी झेल रही सरकार की ओर से सार्वजनिक धन की बर्बादी के आरोपों के बीच, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को गोवा की मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया।

मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के कहर के बाद गर्व और आशा को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा, महामारी के बाद ये आयोजन नई आशा प्रदान करेगा। गोवा सरकार इन आयोजनों की मेजबानी कर रही है, न कि प्रमोद सावंत (एक व्यक्ति के रूप में)।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 19 दिसंबर को पणजी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करके 60वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ करने वाले हैं। यह उत्सव गोवा के पुर्तगाली शासन से मुक्त होने के 60 साल पूरे होने पर मनाया जाएगा।

सावंत ने यह भी कहा कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा और वर्षगांठ समारोह को चिहिन्त करने के लिए भारत के हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो 19 दिसंबर, 2021 तक एक साल तक चलेगा। गोवा में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं।


बता दें कि गोवा सरकार ने केंद्र से 60वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर 100 करोड़ रुपये देने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 60वीं वर्षगांठ का जश्न न केवल उत्सव की घटनाओं के बारे में है, बल्कि विकास को भी मनाने के बारे में है, खासकर गोवा के ग्रामीण इलाकों से संबंधित विकास।

विपक्षी दलों के नेताओं ने हालांकि उत्सव के लिए होने वाले खर्च को फिजूलखर्ची करार दिया है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)