Madhya Pradesh: कोरोना के चलते ओंकारेश्वर का कार्तिक मेला स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: कोरोना के चलते ओंकारेश्वर का कार्तिक मेला स्थगित

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में लगने वाले कार्तिक मेले को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पंचकोशी यात्रा भी स्थगित की गई है।

खंडवा जिले के पुनासा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में आयोजित होने वाला कार्तिक मेला स्थगित किया गया है।


उन्होंने बताया कि देव उठनी एकादशी से पूर्णिमा तक आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा का आयोजन भी स्थगित किया गया है। पदयात्रा केन्द्रीय समिति सनावद के सचिव राधेश्याम शर्मा ने भी पंचकोशी पदयात्रा को स्थगित करने की सहमति दी है।

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लग चुका है वहीं तीन जिलों मे रात का कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)