कोरोना के कारण ईरान ने शिया धर्मस्थलों को बंद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 तेहरान, 17 मार्च (आईएएनएस)| ईरानी अधिकारियों ने देश में कोरोवायरस के बढ़ते मामलों और मौतों के कारण धार्मिक शहरों मशहद, कोम और शाहर-ए-रे में शिया धर्मस्थलों के दरवाजे बंद कर दिए हैं।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, धार्मिक स्थलों को कम से कम 25 मार्च तक बंद रखा जाएगा।


ईरान के इन धर्मस्थलों का दौरा सालाना लाखों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शिया जाया करते हैं।

ईरान की सरकार ने प्रभावशाली मौलवियों से परामर्श किया था और प्रमुख धर्मस्थलों को बंद करने के लिए उनकी सहमति मांगी थी।

पिछले सप्ताह, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश के सभी संस्थानों से स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने और इसके निदेशरें का पालन करने का आग्रह किया था।


स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईरान में कुल 14,991 लोग नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 853 लोगों की मौत हो गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)