कोरोना के कारण श्रीलंका में शान-ए-पाकिस्तान कार्यक्रम स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो/इस्लामाबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)| पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘शान-ए-पाकिस्तान’ श्रीलंका में करने जा रहा था, जिसका उद्देश्य कला, संगीत, भोजन, फैशन और संस्कृति की आपसी सराहना के जरिए पड़ोसी देशों को करीब लाना है। इस कार्यक्रम को अब कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तानी प्रतिभाओं की मेजबानी करना और उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के वाले इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में होने वाला था। जिसे हाल ही में कोरोनोवायरस प्रकोप को एक वैश्विक महामारी घोषित करने के कारण स्थगित करना पड़ा।

सीईओ हुमा नस्र ने डॉन न्यूज से कहा, “कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में बने हालातों और विश्व स्वास्थ्य संगठन, पााकिस्तान सरकार, श्रीलंका और भारत के नियमों के अनुसार – जहां से हमारे अधिकांश प्रतिभागी और सहयोगी आते हैं, हमने शान-ए-पाकिस्तान को स्थगित करने का फैसला किया है। अब इस कार्यक्रम के लिए मेजबान द्वारा नई तारीख बताई जाएगी।”


उन्होंने आगे कहा, “हम पाकिस्तान से आ रहे अपने लोगों को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं। वो लोग सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। यह निर्णय निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा। हम अधिक ऊर्जा, शक्ति और गुंजाइश के साथ वापस आने के लिए उत्साहित हैं।”

जी फाउंडेशन के सीईओ इरफान परदेसी ने कहा, “हम इस मामले पर जरूरी चर्चा के बाद 23 मार्च (पाकिस्तान दिवस) को नई तारीख की घोषणा करेंगे।”

21 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले इस ट्रंक शो में अली जीशान, उमर सईद और हुमायूं आलमगीर जैसे प्रमुख डिजाइनरों को अपनी कला का प्रदर्शन करना था और अहसान बारी, राके जमील और हुसैन दोसा के दक्षिण एशिया एनसेंबल के साल्ट आर्ट्स के विशेष संस्करण द्वारा समापन समारोह होना था।


पॉप-अप प्रदर्शनी का उद्देश्य एक शानदार सांस्कृतिक अनुभव के लिए शिल्पकारों, कलाकारों और स्थानीय व्यावसायिक प्रविष्टियों पर ध्यान केंद्रित करना है। पिछले साल शान-ए-पाकिस्तान संगीत शिखर सम्मेलन लाहौर में आयोजित किया गया था और उन्होंने पिछले दिनों अपना शो नई दिल्ली में भी किया था।

भीड़ वाले बड़े सार्वजनिक समारोहों का आयोजन इस समय प्रत्येक के लिए बड़ा जोखिम है, लिहाजा ऐसे कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय बुद्धिमत्तापूर्ण और आवश्यक था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)