कोरोना से जंग के बीच लखनऊ के डॉक्टर दे रहे सकारात्मकता का संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। लखनऊ में महिला डॉक्टरों का पांच मिनट का एक वीडियो आया है जिसमें डॉक्टरों को एक पुराने बॉलीवुड गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो को डॉक्टरों ने अपने घरों में शूट किया है और फिर एडिट किया है। इस प्रयास के पीछे एक पैथालॉजिस्ट गुंजन गुप्ता का दिमाग था। गुप्ता को यह वीडियो चार दिनों में मिला और यह 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर तैयार हुआ।


उन्होंने फिल्म ‘चोरी चोरी’ के गाने ‘पंछी बनूं उड़ती फिरुं मस्त गगन में’ को चुना और डॉक्टरों को गाने के अलग-अलग हिस्से सौंपे गए। उसने कहा कि उसने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह जीवंत और सकारात्मक है।

“मैंने 20 महिला डॉक्टरों की क्लिप के साथ यह वीडियो कैसे बनाया, यह जानना दिलचस्प है। मैंने अन्य सभी डॉक्टरों से गाने के बोल के कुछ हिस्सों पर अपने नृत्य रिकॉर्ड करने और मुझे व्हाट्सएप पर क्लिप भेजने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि यह मेरे जन्मदिन का उपहार होगा।”

गुप्ता ने अन्य डॉक्टरों को गीत के बोल के एक विशेष हिस्से पर अपने नृत्य को रिकॉर्ड करने और व्हाट्सएप के माध्यम से क्लिप भेजने के लिए कहा। यह जन्मदिन का उपहार था जिसे उसने अपने दोस्तों से मांगा था।


उनके इस अनुरोध पर मनीषा भार्गव, निमिषा अग्रवाल, बबीता सिन्हा, रचना सेठ, निधि अग्रवाल, रामेश्वरी सिंघल, शिप्रा नाथ, श्वेता वर्मा, नैना चंद्रा, स्वाति जैन, अप्पा विश्नोई, रचना अग्रवाल, सोनू सिंह, अलका सिंह, अलका जैन, शाजिया सिद्दीकी, श्वेता अग्रवाल, बबीता सिन्हा, रुचि गर्ग, वारिजा सेठ, श्वेता वर्मा और नीरजा सिंह ने अपनी क्लिप भेजी।

फिर इस प्रेरणादायक वीडियो को गुप्ता की बेटी वंदिता द्वारा संपादित कर एक साथ जोड़ा गया।

“हमने इस गीत को उसके समय से मैच खाता हुआ बनाने के लिए इसे ब्लैक एंड व्हाइट में रखा लेकिन वीडियो में सकारात्मकता बहुत अधिक है।”

डॉक्टर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, उनमें से अधिकांश वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर रहे थे और यहीं से उन्हें यह विचार आया।

वीडियो एक संदेश के साथ समाप्त होता है, “यह वीडियो लखनऊ के कुछ डॉक्टरों का संयुक्त प्रयास है जो इस समय में सकारात्मक रहने का संदेश देने के लिए बनाया गया है।”

डॉ गुप्ता ने कहा, “मेरी बेटी वंदिता गुप्ता, जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है, उसने वीडियो को एडिट करने में मदद की। ”

गौरतलब है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में एक छोटी फिल्म ‘फैमिली’ लेकर आए थे, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य सितारों के साथ बनाई गई थी, उन सभी ने इसे अपने घरों में शूट किया था।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)