कोरोना से रैपर फ्रेड द गोडसन की 35 की उम्र में मृत्यु

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। रैपर फ्रेडरिक थॉमस, जिसे फ्रेड द गोडसन के नाम से जाना जाता है, की मृत्यु कोरोनोवायरस के कारण हो गई। वह 35 साल के थे।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत की पुष्टि उनके दोस्त डीजे सेल्फ ने की।


6 अप्रैल को द ब्रोंक्स रैपर ने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। वह अस्पताल में एक वेंटिलेटर पर थे।

उन्हें अस्थमा था और कोविड -19 के कारण उनकी किडनी पर बुरा असर पड़ा था। तस्वीर में उन्होंने मुट्ठी बंद कर रखी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इस (कोविड-19) के साथ यहां हूं! कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें !!!”

वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, उनकी पत्नी लीअन जेम्मोट ने 8 अप्रैल को ब्रुकलिन के न्यूज 12 को बताया था कि थॉमस में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और उन्हें अब पूरी तरह से वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, थॉमस के एक प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई।


उनके निधन की खबर के बाद उनके दोस्तों ने उनके लिए ऑनलाइन शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। डीजे सेल्फ ने लिखा है कि वह आपसे ” उसके बारे में कभी एक भी बुरी बात नहीं सुनी, रेस्ट इन पीस मेरे भाइ”।

उनके सहयोगी जेकुए ने लिखा, “मेरे भाई चैन की नींद सो जाओ। तुम कभी नहीं भुलाए जाओगे। मैं तुम्हे प्यार करता हूं। मेरे पास कहने के लिए बहुत सारी चीजें हैं लेकिन मैं अभी कुछ कह नहीं पा रहा हूं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)