कोरोना से सबसे खतरनाक आर्थिक संकट पैदा होगा : सिसोदिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस (कोविड-19) सिर्फ एक स्वास्थ्य संकट नहीं है, बल्कि यह दुनिया में सबसे खतरनाक आर्थिक संकट पैदा करने वाला है। सिसोदिया ने इसके लिए जीएसटी परिषद से चर्चा करने और सिस्टम की विफलता से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का आग्रह किया।

सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट किया, “कोरोना केवल एक स्वास्थ्य संकट नहीं है। यह सबसे खतरनाक आर्थिक संकट होने जा रहा है, जिसका सामना दुनिया करेगी। इस संकट के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर नौकरियों का नुकसान होगा और सरकार को राजस्व की कमी होगी। मैंने जीएसटी परिषद से मांग की है कि इस पर चर्चा करनी चाहिए और सिस्टम के विफल होने से पहले ही एक्शन लेना चाहिए।”


जीएसटी काउंसिल की शनिवार को 39वीं बैठक हो रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)