कोरोना वायरस : वुहान से 330 लोगों को भारत लाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय विमान वाहक एयर इंडिया का दूसरा विशेष विमान चीन के वुहान से 323 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को लेकर यहां आईजीआई हवाईअड्डे पहुंच गया। चीन के वुहान में ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। विमान ने रविवार को भारतीय समयनुसार तड़के 3.10 बजे पर उड़ान भरी और यहां सुबह 9.45 बजे पहुंच गई।

चीन में भारत के राजदूत विकास मिस्त्री ने ट्वीट कर कहा, “वुहान से दूसरी उड़ान तुरंत ही दिल्ली उतरी है। हम आने वाले समय में विमान में सवार सभी यात्रियों के कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं।”


मालदीव के सात नागरिकों को भी वुहान से निकाला गया है और वे भी विमान में सवार थे। उन्हें कुछ समय के लिए दिल्ली में ही रखा जाएगा।

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया, “मालदीव के सात नागरिकों और 323 भारतीय नागरिकों के साथ एयर इंडिया का विमान दिल्ली में सुरक्षित रुप से उतर गया।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का हार्दिक आभार। राजदूत विक्रम मिस्त्री, संजय सुधीर और उनकी टीम को विशेष धन्यवाद।”


इससे पहले शनिवार को वुहान से एयर इंडिया के पहले विमान से 324 भारतीयों को लाया गया था।

विमान में राम मनोहर लोहिया के पांच डॉक्टरों की टीम और एयर इंडिया का एक पारामेडिकल कर्मचारी भी सवार था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)