कोरोनावायरस : दिल्ली के थोक बाजारों में अभी भी लोगों की भीड़

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के खतरे के बावजूद दिल्ली के थोक बाजार अभी भी लोगों की भीड़ से अटे पड़े हैं। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में शुमार चांदनी चौक में देखने को मिली। यहां अधिकांश थोक बाजारों में कामकाज सामान्य तौर पर जारी है। यहां आने वाले ग्राहकों में इक्का-दुक्का ग्राहक ही कोरोनावायरस के प्रति ज्यादा सजग दिखे। गौरतलब है कि चांदनी चौक के इन थोक बाजारों में दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान एक दूसरे से सट कर बने हैं और कनजस्टेड हैं।

यहां सबसे ज्यादा भीड़ चांदनी चौक स्थित नई सड़क में देखने को मिली। नई सड़क मुख्यत महिलाओं के परिधान के लिए प्रसिद्ध है। यहां दिल्ली समेत पूरे एनसीआर से खरीदार पहुंचते हैं। खास बात यह है कि यहां आने वाले खरीदारों में एक बड़ी संख्या महिलाओं की है।


नई सड़क में शनिवार को खरीदारी के लिए आई ऐसी ही सोनीपत की 4 महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा, “बीमारी का खतरा तो हर जगह है, इस खतरे को देखते हुए आखिर कितने दिन हम घर में बैठे रहें। सोनीपत में हम एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जिसके लिए साड़ियां, लहंगे, सूट, दुपट्टे आदि की खरीदारी के लिए हर 15 दिन में हमें चांदनी चौक आना ही होता है। आज भी हम इसी खरीदारी के लिए यहां लोकल ट्रेन से आए हैं।”

नई सड़क में कई गलियां तो इतनी संकरी है कि उनमें दो व्यक्ति एक साथ नहीं जा सकते। पुरानी दिल्ली के इस बाजार में छोटी-छोटी ये गलियां शनिवार को भी ग्राहकों, माल लाने ले जाने वालों व दुकानों में काम करने वाले वाले लोगों से भरी रही।

यहां मौजूद रोहिणी सेक्टर 3 में रहने वाली अभिलाषा चौधरी ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले मेरे बेटे का बेटा हुआ है। पोते के नामकरण पर रिश्तेदारों और परिचितों को उपहारस्वरूप हमने साड़ियां देने का फैसला किया है। इन्हीं साड़ियों की खरीदारी के लिए हम यहां आए हैं।”


उन्होंने कहा, “यह वायरस सिर्फ विदेश से आए लोगों को प्रभावित कर रहा है।”

चांदनी चौक के ही एक अन्य प्रसिद्ध बाजार दरीबा कलां में भी सामान्य दिनों की तरह खरीदारों की आवाजाही बनी रही।

यहां अपने पति के साथ आई हसरत ने कहा, “हम लोग यहां पाजेब खरीदने आए हैं। कोरोनावायरस के बारे में हम लोगों को जानकारी है, लेकिन जरूरी कामों के लिए तो घर से निकलना ही पड़ता है।”

दरीबा से कुछ आगे कैमरा मार्केट के एक व्यवसायी राजेश कुमार ने कहा, “लोगों में कोरोनावायरस को लेकर डर तो है लेकिन फिर भी बाजार में अभी तक तो ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन अगर स्थिति लगातार ऐसी बनी रही तो आने वाले दिन कठिन हो सकते हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)