कोरोनावायरस : हुबेई में संक्रमण के 2987 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

वुहान, 6 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के हुबेई प्रांत में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 2,987 नए मामले सामने आए और 70 और लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुबेई प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि प्रांतीय राजधानी वुहान में संक्रमण के 1,766 मामले तथा 52 और लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं, वहीं शियाओगन में 424, हुआंगांग में 162 और सुइझाओ में 128 मामलों की पुष्टि हुई है।

प्रशासन ने प्रांत में बुधवार को स्वास्थ्य में सुधार होने पर 113 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया।


हुबेई में बुधवार तक कोरोनावायरस के 19,665 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां 549 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3,084 लोगों की हालत नाजुक है। प्रांत में स्वास्थ्य लाभ होने के बाद 633 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)