कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार के अभियान से जुड़े कलाकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 लाहौर, 17 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार की तरफ से शुरू किए गए अभियान ‘सैल्यूट सलाम’ से हरीम फारूख, इमरान अब्बास, यासिर नवाज और अली रहमान जैसे कलाकार भी जुड़ गए हैं।

अभियान के तहत एक वीडियो संदेश के माध्यम से ये कलाकार सोशल मीडिया पर वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं और इससे बचने के लिए उन्हें कब, क्या और किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं।


पंजाब सरकार ने कई मशहूर फिल्म व टेलीविजन कलाकारों से अपने जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है।

संदेश में अभिनेता इमरान अब्बास लोगों को यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि फिलहाल उन्हें हाथ मिलाने से बचना चाहिए। ठीक इसी तरह यासिर नवाज बताते हैं कि वायरस को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। अली रहमान का कहना है कि जब तक कोरोनावायरस का खतरा बना हुआ है, लोगों को एक-दूसरे से मुलाकात थोड़ी दूरी बनाकर ही करना चाहिए।

हरीम फारूख ने अपने संदेश में कहा है कि लोगों को साबुन से अपने हाथ बार-बार धोने चाहिए।


इन कलाकारों का कहना है कि सावधानी के उपाय अपनाकर इस वायरस से जीता जा सकता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)