कोरोनावायरस: केरल में 3 साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 9 मार्च (आईएएनएस)| केरल के कोच्चि में तीन साल का बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को नए मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के छह मामले सामने आ चुके हैं।

अपने माता-पिता के साथ इटली की यात्रा पर गया तीन साल का बच्चा 7 मार्च को ही परिजनों के साथ वापस भारत लौटा था। परिवार को यहां के एक अस्पताल में अलग से निगरानी में रखा गया था, जहां बच्चे में कोरोनावायरस से संक्रमित होने के लक्षण सामने आए हैं।


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को पांच मामलों की पुष्टि की थी। इनमें से तीन ने इटली की यात्रा की थी और पठानमथिट्टा जिले में अन्य दो लोगों के संपर्क में आए थे।

वहीं, पहले हवाई अड्डे पर जांच के दौरान तीनों व्यक्तियों ने अपनी यात्रा गंतव्य की जानकारी साझा नहीं की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)