कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा ‘छपाक’ पर फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| ‘छपाक’ फिल्म में उचित श्रेय न मिलने पर वकील अपर्णा भट्ट द्वारा फिल्मकार पर दायर शिकायत पर दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सिविल न्यायाधीश डॉ. पंकज गुरुवार को मामले पर आदेश सुना सकते हैं।

अभियोजन का दावा है कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छपाक’ को बनाने में उन्होंने अपने कौशल और ज्ञान का योगदान दिया है।


फिल्मकार ने उनके काम को स्वीकार करने और आश्वासन देने के बावजूद उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया।

वकील अपर्णा भट्ट और शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय पारिख ने कहा, “यदि किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए योगदान के आधार पर वादा किया जाता है, तो काम को स्वीकार करने की भी जरूरत होती है। मुझे पैसे की चिंता नहीं है, मैं बस श्रेय देने की मांग कर रहा हूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)