कोटा में बच्चों की मौत पर चर्चा को अहमद पटेल मिले सोनिया से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में हुई 106 बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल शनिवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। उन्होंने इस पर और महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो (विभागों के) वितरण पर भी चर्चा की।

सोनिया गांधी के आवास पर हुई यह मुलाकात करीब 45 मिनट चली।


पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने राजस्थान में हुई बच्चों की मौत के मामले में चर्चा की। यहां एक साल से कांग्रेस सत्ता पर है।

सरकारी अस्पताल में बच्चों की हुई मौतों ने पार्टी को राज्य में बैकफुट पर ला दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा या पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी कोटा जाएंगे? इस पर सूत्रों ने कहा कि इस बात को लेकर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।

सूत्रों ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की। राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) की सरकार है।


यह पूछे जाने पर विभाग के आवंटन पर किसी तरह की नाराजगी है, सूत्रों ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है, कोई नाराज नहीं है।”

नवंबर में जहां एक ओर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, वहीं उन्हीं के साथ कांग्रेस के दो विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले हफ्ते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के कोटे से और 10 विधायकों को मंत्री बनाया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)