कोटा में फंसे बंगाल के छात्रों को जल्द वापस लाया जाएगा : ममता

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे बंगाल के छात्रों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और वह जल्द ही छात्रों को वापस लाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

बनर्जी ने कहा कि वह पहले ही अपने अधिकारियों को निर्देश दे चुकी हैं कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के सभी लोगों की मदद करें, ताकि वे घर वापस आ सकें।


बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी।”

बनर्जी ने सभी को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की देखरेख कर रही हैं और किसी को भी असहाय महसूस नहीं करना चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में बनर्जी ने कहा, जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा। मैं इन कठिन समय में आपके साथ हूं।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)