कोविड-19 : बैडमिंटन चैम्पियनशिप नवंबर तक के लिए स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

कुआलालम्पुर, 1 मई (आईएएनएस)। बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2021 को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नामेंट अगस्त 2021 में होना था, लेकिन अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर 2021 के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट स्पेन के हुएल्वा में कैरोलिना मारिन स्टेडियम में खेला जाएगा।


बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, “बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंट महासंघ (एफईएसबीए) इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप जो अगस्त 2021 में होनी थी, अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर, 2021 के बीच खेली जाएगी।”

बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर ने कहा, “बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंटन महासंघ इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यह चैम्पियनशिप सफल रहेगी। इस फैसले से ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन आसानी से किया जा सकता है।”

बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि ओलम्पिक क्वालीफिकेशन को लेकर आगे जानकारी दी जाएगी। पहले इस बात का ऐलान भी किया जा चुका है कि मई, जून और जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए हैं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)