कोविड-19 : बेन एफ्लेक, मैट डेमन ने पोकर के जरिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक महामारी काफी तेजी के साथ हर जगह अपना पैर पसार रही है, इसी बीच हॉलीवुड के सुपरस्टार बेन एफ्लेक और मैट डेमन ने पोकर के जरिए कोरोनावायरस राहत कार्य के लिए 17.5 लाख डॉलर जुटाए हैं।

वेबसाइट डेलीमेल के रिपोर्ट के अनुसार, एफ्लेक और डेमन ने बड़े नामों की सूची का नेतृत्व किया, जो एक ऑनलाइन सेलिब्रिटी पोकर टूर्नार्मेंट, ऑल इन फॉर अमेरिका चैरिटी के लिए एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने वाले गैर-लाभकारी संगठन, फीडिंग अमेरिका के लिए 17.5 लाख डालर जुटाए गए।


अभिनेता अफ्लेक वर्तमान में अभिनेत्री एना डी अरामास के साथ डेट कर रहे हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)