कोविड-19 : ब्राजील में 7,910 लोग संक्रमित, 299 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्राजील में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 299 लोगों की मौत के साथ देश में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,836 से बढ़कर 7,910 हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि मृत्यु दर में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित कुल 59 रोगियों की मौत हुई। वहीं, इससे पहले पिछले 24 घंटे की अवधि में 1,119 नए मामले सामने आए थे, इस बार इसकी तुलना में थोड़ा कम 1,074 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि 4,988 मामलों के साथ ब्राजील का अधिक समृद्ध दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र देश में महामारी के प्रकोप का केंद्र बना हुआ है। इसके बाद 1,180 मामलों के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र दूसरे स्थान पर है।


हेल्थ मिनिस्टर लुइज हेनरिक मैंडेटा ने बुधवार को अधिकारियों के हवाले से कहा कि देश में अप्रैल माह में संक्रमण के मामलों में अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

उन्होंने ब्राजील के नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि यह समय घबराने का नहीं है और वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग और एक ही स्थान में बने रहने के अपने प्रयासों को जारी रखें।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)