कोविड-19 डायग्नोसिस के लिए जल्द आएगी आरटी-एलएएमपी किट : हर्षवर्धन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि जम्मू की काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सीएसआईआर) की एक घटक प्रयोगशाली सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन एक नया रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस-लूप मीडिऐटेड आइसोथर्मल एम्प्लीफिकेशन (आरटी-एलएएमपी) आधारित कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट विकसित कर रही है।

लैब ने इस वेंचर के लिए रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) के साथ साझेदारी की है।


मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन, जम्मू के एक घटक प्रयोगशाला ने आरआईएल के साथ मिलकर एक नया रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस-लूप मेडिटेड डार्टमल एम्प्लीफिकेशन (आरटी-एलएएमपी) पर आधारित नए कोविड 19 डायग्नोस्टिक किट बनाए जाएंगे।”

मंत्री ने यह भी कहा कि आरटी-एलएएमपी परीक्षण में तीव्र, सटीक और लागत प्रभावी है इसे स्वदेशी घटकों के साथ किया जा सकता है और इसे न्यूनतम विशेषज्ञता और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ स्थापित किया जा सकता है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)