कोविड-19 : दिल्ली के प्रमुख बाजारों व मॉल के व्यापार पर पड़ा असर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में मार्च महीने की गुनगुनी धुप के बीच सरोजिनी नगर, दिल्ली हाट व कनॉट प्लेस के साथ ही सलेक्ट सिटी वॉक मॉल जैसे शॉपिंग हॉट स्पॉट पर हलचल की उम्मीद की जाती है, मगर फिलहाल यहां चारों ओर सुनसान नजर आ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में खरीदारी के लिए सबसे बेहतर जगहों में शुमार दिल्ली हाट में दुकानदारों का दावा है कि इन दिनों यहां चहल-पहल इतनी कम हो गई है कि इससे पहले ऐसी स्थिति बहुत कम बार ही देखी गई होगी। दुकान मालिकों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि ऐसे भी दिन आए हैं, जब वे खाली हाथ घर लौटे हैं। इस तरह का दावा कई दुकानदारों ने किया है।


कश्मीरी परिधान के विक्रेता रिजवान ने कहा, “लगभग 15 दिनों के अंदर ही यहां चहल-पहल काफी कम हो गई है। ऐसे दिन आ गए हैं कि मैं खाली हाथ घर लौट आया हूं। हालात इस तरह के हैं कि मुझे पहली बिक्री के लिए शाम तक इंतजार करना पड़ता है।”

चमड़े से बने सामानों का कारोबार करने वाले बाजार के एक अन्य व्यापारी ने कहा, “दिल्ली में सभी बाजार बंद हैं। हम इस दुकान के किराए का भुगतान करने के लिए थोड़ी कमाई करने के लिए ही यहां आ रहे हैं।”

यहां बाजार के आसपास तैनात सुरक्षा गार्ड भी मास्क पहने नजर आए।


हालांकि यह केवल दिल्ली हाट ही नहीं है, जिसने कोरोनावायरस के प्रकोप का सामना किया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के विख्यात शॉपिंग मॉल सलेक्ट सिटी वॉक व डीएलएफ ग्रुप ऑफ मॉल का भी कुछ ऐसा ही हाल है।

सलेक्ट सिटी वॉक के प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर यहां आने वाले लोगों के शरीर का तापमान जांचने के लिए थर्मल स्कैनर का उपयोग करने का निर्णय लिया है। वहीं डीएलएफ मॉल में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य प्रमुख बाजारों पर भी कोरोना का नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। यहां लोगों की भीड़ पहले जैसी नहीं रह गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)