कोविड-19 : फाइजर वैक्सीन ऑस्ट्रेलिया पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबेरा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की पहली 142,000 खुराक देश में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने ये जानकारी दी।

हंट के हवाले से द सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने बताया कि टीके की खेप सोमवार दोपहर सिडनी पहुंच गई और 22 फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।


उन्होंने कहा, आज एक और महत्वपूर्ण दिन है। अगले सप्ताह इसमें एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर जुड़ जाएगा जब टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा?

संघीय सरकार इसमें से 62,000 खुराक दूसरे दौर के टीकाकरण के लिए अलग से रखेगी। वृद्ध लोग, श्रमिकों और दूसरे निवासियों के लिए 30 हजार टीके का उपयोग किया जाएगा, और बाकी 50,000 को जनसंख्या के आधार पर राज्यों और क्षेत्रों में बांट दिया जाएगा।

पहले चरण में वृद्ध, स्वास्थ्यकर्मी, बीमार लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।


प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा, इस देश में अब तक किए गए सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स अभ्यासों में से एक की योजना बनाई गई है, और अब ये शुरू हो गई है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)