कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में दुबई से आये प्रवासी भारतीय क्वारेंटाइन (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर , 16 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में दुबई से आये प्रवासी भारतीयों को क्वारेंटाइन किया गया। 14 मई को देर रात फ्लाइट नंबर-एआई1996 दुबई से 42 प्रवासी भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुचीं। जिसके बाद सभी 42 प्रवासी भारतीयों की प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई गई। जांच होने के बाद सभी यात्रियों को होटल गोल्फ व्यू सेक्टर-37, नोएडा में क्वारेंटाइन किया गया है।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि दुबई से आने वाले 42 प्रवासी भारतीयों में गौतमबुद्धनगर के 13. अलीगढ़ का 1, गाजियाबाद के 9, रामपुर के 4, सहारनपुर के 3, मुरादाबाद के 3, मेरठ के 4, बिजनौर का 1, हापुड़ का 1, गोरखपुर का 1 और दिल्ली के 2 हैं।


आपको बता दें की जिले में अब तक कुल 242 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 4 मरीजों की मृत्यु हो गई है, वहीं कुल 169 मरीजों को घर भेजा गया। अब जिले में 69 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)