कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर से 1465 प्रवासी मजदूर राजस्थान भेजे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन के कारण फंसे 1465 प्रवासी मजदूरों को गुरुवार को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा गया। जिला प्रशासन ने इंडिया एक्सपो मार्ट से 60 बसों के जरिए इन मजदूरों को राजस्थान के भरतपुर भेजा।

जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के अनुसार, गौतमबुद्धनगर से इन प्रवासी मजदूरों को कुल 60 बसों के जरिए राजस्थान के भरतपुर भेजा गया है, जहां से उन्हें राजस्थान परिवहन की बसों से उनके संबंधित जनपद में भेजा जाएगा।


प्रत्येक बस में 25 से 28 लोगों को बैठाया गया है और सभी प्रवासी मजदूरों को शासन के निर्देश पर खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए है। सभी प्रवासी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई और यह भी ध्यान रखा गया कि सभी के मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स हो।

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)