कोविड-19 : गुजरात में 8 की मौत, 7 वर्षीय बच्ची सहित 95 बीमार

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| गुजरात के गोधरा में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। राज्य में शुक्रवार तक कुल 95 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है।

बुजुर्ग की मौत के साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।


पंचमहल निवासी एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने पर सविता अस्पताल, वडोदरा में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गुजरात के प्रमुख सचिव जयंती रवि ने मीडिया को बताया, “मृतक मरीज उच्च रक्तचाप और फेफड़ों की बीमारियों से भी ग्रस्त था। इस मौत के साथ, कोरोनावायरस के कारण राज्य में मौत का कुल आकंड़ा आठ हो गया है। राज्य में सात अन्य पॉजिटिव मामले जहां पाए गए हैं, जो सभी अहमदाबाद से हैं।”

उन्होंने कहा, “इनमें एक महिला (60), एक पुरुष (35), महिला (30) और एक सात साल की लड़की शामिल है। ये एक ही परिवार के सभी लोग हैं जो अहमदाबाद के कालूपुर इलाके के भंडेरी पोल से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी एक ही स्रोत से संक्रमित हुए हैं। कालूपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को भी संक्रमित पाया गया है। इन सभी को एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बापूनगर के एक पुरुष (62) और एक युवक (17) दोनों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।”


नए मामलों के सामने आने के साथ ही गुजरात में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 95 हो चुकी है। इनमें अधिकतम 38 मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद सूरत में 12, गांधीनगर में 11, राजकोट में 10, वडोदरा में नौ मामले पाए गए हैं। वहीं भावनगर में सात, पोरबंदर में तीन, गिर-सोमनाथ में दो और कच्छ, मेहसाणा व पंचमहल (मृतक) में एक-एक मामले सामने आए हैं।

रवि ने कहा, “सभी रोगियों में से 75 की हालत स्थिर है और केवल दो गंभीर हैं, जो वेंटिलेटर पर हैं। हमने परीक्षण के लिए कुल 1,944 नमूने लिए हैं, जिनमें से 1,847 को नेगेटिव पाया गया है। कुल 95 मामले पॉजिटिव हैं, जबकि दो नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)